Add To collaction

यदि अपने जिंदगी से प्यार है तो

यदि अपने जिंदगी से प्यार है तो
प्रभु जी के चरणों में अपने मन को लगा लें

उठा कदम न समझ अपने आप को निसहाय तुम
और जोड़ लें तुम अपने कर्म संग खुशियों के धागे
साधु संत और गुरु जहां भी मिले सज्जनों
तुरंत उनके श्री चरणों में अपना शीश झुका लें
नेकी पर चलें और बदी से बचें
ताकि हम सबका हंसते हुए निकले दम
यदि अपने जिंदगी से प्यार है तो
प्रभु जी के चरणों में अपने मन को लगा लें।
कौन जायेगा मथुरा और कौन जाए काशी
तीरथ धाम जाना सबके बस का बात नही है
सभी के घर में विराजमान है प्रभु जी
जिनके चरणों में ही चारो धाम है
जब परमात्मा हमारे पास में ही है
तो झूठी स्वर्ग की आस क्यों है
यदि अपने जिंदगी से प्यार है तो
प्रभु जी के चरणों में अपने मन को लगा लें।
ये जीवन है प्यारें कर्मो की खेती
जैसा तुम बीज बोएगा वैसा ही फल देती है
ये जग है चंद दिनों का ठिकाना
फिर है सबको बहुत दूर जाना
पद धन और वैभव सज्जनों
जीवन नैया को पार कहा लगाती है
यदि अपने जिंदगी से प्यार है तो
प्रभु जी के चरणों में अपने मन को लगा लें।

नूतन लाल साहू

   15
2 Comments

Gunjan Kamal

08-Dec-2023 08:25 PM

👌👏

Reply

सुन्दर सृजन

Reply